सरदार पटेल को प्रधानमंत्री न बनाना कांग्रेस की साजिश: डॉ दिनेश शर्मा
बाराबंकी : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर भाजपा रन फॉर यूनिटी का आयोजन करेगी। इस दौड़ में कार्यकर्ता राष्ट्रीय ध्वज लेकर एकता का संदेश देंगे। देश भर में संपूर्ण अभियान 31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक चलेगा। जिला पंचायत सभागार में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने सरदार पटेल को प्रधानमंत्री न बनाकर देश के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि अगर सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो अखंड भारत का सपना सात दशक पूर्व ही साकार हो गया होता। उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य रहा कि नेहरू गांधी परिवार की कांग्रेसी सरकारों ने सच्चे राष्ट्रभक्त सरदार पटेल के योगदान को पूरी तरह से उजागर नहीं होने दिया, वह चाहे स्वतंत्रता के पूर्व रहे हो या स्वतंत्रता के बाद के कार्य हों। सरदार पटेल के जन्मदिवस 31 अक्टूबर से शुरू हो रहे अभियान की जानकारी साझा करते हुए उन्होंने बताया कि देश भर में इस अभियान के तहत तीन प्रकार की "सरदार@150 यूनिटी मार्च" पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी।ये यात्राएं लोकसभा ,विधानसभा एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होंगी।उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित होने वाली भाषण,रंगोली,चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताओं के जरिए सरदार पटेल की एक भारत - श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को बढ़ावा देना है।उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। इस 8 किलोमीटर लंबी दौड़ में समाज के हर वर्ग का प्रतिभाग होगा। इसके बाद लगातार विधानसभा स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि इस महाआयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत निर्माण में सरदार पटेल के अतुलनीय योगदान को सही और विस्तार से आमजन तक पहुंचाना है।इस अवसर पर
जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ,एमएलसी व जिला प्रभारी इं.अवनीश सिंह पटेल ,जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ,एमएलसी अंगद सिंह ,विधायक दिनेश रावत ,पूर्व विधायक शरद अवस्थी ,पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह ,पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव , डॉ राम कुमारी मौर्य,जिला मीडिया प्रभारी विजय आनंद बाजपेई मौजूद रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.