समाधान दिवस में डी एम शशांक त्रिपाठी व एस पी अर्पित विजयवर्गी ने सुनी लोगो की समस्या
बाराबंकी : दरियाबाद कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गी ने पहुंच कर लोगो की समस्या सुनी। समाधान दिवस में सात शिकायतें आयी। जिसका निस्तारण करने का आदेश दिया गया। शिकायतकर्ता कुशफर निवासी मीना ने जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को बताया कि मेरे पिता जी के मकान पर रामशंकर ने कब्जा कर रखा है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले को देखकर समस्या का समाधान करने की बात कही है। मथुरा नगर निवासी ओम प्रकाश शिव कुमार आदि ने जिला अधिकारी से अंत्येष्टि स्थल बनवाने की मांग की जिस पर जिला अधिकारी ने जरूरी कार्यवाही पूरी होने पर अंत्येष्टि स्थल का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया हैं। वही मसूदपुर निवासी महिला सावित्री ने अपने जेठ पर मार पीट का आरोप लगाकर कार्यवाही करने की मांग की है। इस मौके पर उपजिला अधिकारी अनुराग सिंह,प्रीति सिंह क्षेत्राधिकारी जटा शंकर मिश्रा,दरियाबाद थाना प्रभारी मनोज सोनकर सहित कानूनगो हल्का लेखपाल आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.