राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय वस्तुनिष्ठ परीक्षा का आयोजन हुआ
बाराबंकी : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय वस्तुनिष्ठ परीक्षा का आयोजन ब्लॉक संसाधन केन्द्र कोटवा सड़क में किया गया। इस मे विज्ञान,गणीत की परीक्षा में 64 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के तीन-तीन बच्चों ने भाग लिया। मूल्यांकन के बाद, सर्वोत्तम प्राप्तांक वाले 25 बच्चों को पांच समूहों में बांटा गया और उनके बीच पारस्परिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच छात्र उच्च प्राथमिक विद्यालय रामसनेही घाट की शेजल, उच्च प्राथमिक विद्यालय कटैया के प्रदुम्न कश्यप,सनाकापुर विद्यालय की लक्ष्मी शुक्ला,अहमदपुर विद्यालय की नैन्सी यादव और उच्च प्राथमिक विद्यालय देवकली के आदित्य पाल द्विवेदी का चयन जिला स्तर के लिए किया गया। परीक्षा में बच्चों से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए,जिससे छात्रों की ज्ञान और समझ का मूल्यांकन किया जा सके। छात्रों के बीच पारस्परिक प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिससे उनके आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धी भावना को बढ़ावा दिया जा सके।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार राय ने सफल छात्रों को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि प्रतियोगिताएं हमें आगे बढ़ने का और अत्यधिक श्रम करने का मंत्र देती हैं।शून्य से शिखर की ओर चलने का अवसर प्रदान करती हैं।हम अपना सर्वोत्कृष्ट कैसे दे सकते हैं,इस पर विचार करने का और योजना बनाने का ये प्रतियोगिताएं माध्यम का काम करती हैं।निर्णायक मंडल में राजेश सिंह, महेश कुमार पाठक,अतुल कुमार,संदीप कुमार,बाल कृष्ण आदि प्रमुख थे और परीक्षा का संचालन एआरपी शिवेंद्र प्रताप सिंह,अनिल कुमार,अनिल कुमार वर्मा,राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.