बाराबंकी में प्रिंटर्स यूनियन का गठन, अनुपम वर्मा बने अध्यक्ष रेट निर्धारण, तकनीकी उन्नयन और व्यवसायिक सहयोग के लिए मंच तैयार

बाराबंकी :  जिले में अब तक प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े व्यवसायियों का कोई संगठित मंच न होने के कारण कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था तथा रेट निर्धारित न होने के कारण लोगों को भी परेशानी होती थी। इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए रविवार को बाराबंकी जनपद में बाराबंकी प्रिंटर्स यूनियन का गठन किया गया।

रविवार को शहर के एक निजी लॉन में संगठन की पहली बैठक ज्ञान प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें शहर के साथ ही कोठी, भिटरिया, फतेहपुर, हैदरगढ़, सिरौलीगौसपुर, रामनगर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से प्रिंटिंग प्रेस संचालक, डिजाइनर तथा संबंधित कारोबार से जुड़े लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक को धर्मेन्द्र पटेल, रविन्द्र तिवारी, विकास वर्मा व मो. मोनिस ने सम्बोधित किया। बैठक में सर्वसम्मति से अनुपम वर्मा को यूनियन का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इसके साथ ही शीघ्र ही बैठक कराते हुए कार्यकारिणी के विस्तार पर भी चर्चा हुई। बैठक की कार्रवाई को अरविन्द वर्मा ने लिपिबद्ध किया एवं पढ़कर सुनाया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनुपम वर्मा ने कहा कि यूनियन न केवल प्रेस व्यवसाइयों के अधिकारों की रक्षा करेगी, बल्कि पारस्परिक सहयोग, तकनीकी उन्नयन, उचित दर निर्धारण और गुणवत्ता मानकों को सुनिश्चित करने की दिशा में भी कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य जिले में प्रिंटिंग कारोबार को संगठित स्वरूप देना है। सभी उपस्थित सदस्यों ने यूनियन को मजबूत बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया है। इस मौके पर प्रदीप वर्मा, दीपक कसौधन, शिवा, जयंत, अमित, त्रिदेव, गोविंद कुमार, रवि वर्मा, प्रभात गुप्ता, अमिताभ शुक्ला, अनुपम बॉथम, दीपू वर्मा, लालू राम गोस्वामी, मो. जुबेर सलमानी, मो. रेहान, अनुज वर्मा, राम लखन, पवन वर्मा, मो. इम्तियाज, मो. अम्मार, मो. आशिफ, मो. अल्तमस, मो. सलमान, अंजनी,वर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.