“मन की बात” सुनकर लिया स्वदेशी अपनाने का संकल्प बनीकोडर मंडल के भेंदुआ बहरेला बूथ पर कार्यक्रम संपन्न

बाराबंकी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय संवाद “मन की बात” को आज दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बनीकोडर मंडल के बूथ संख्या 385, भेंदुआ बहरेला में उत्साहपूर्वक सुना गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा/एमएलसी संतोष सिंह रहे। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि संतोष सिंह जी ने बूथ क्षेत्र में घर-घर भ्रमण कर “स्वदेशी अपनाओ” अभियान के तहत स्टीकर लगाए और लोगों से स्वदेशी संकल्प पत्र भरवाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के विचार राष्ट्र सेवा, आत्मनिर्भरता और सकारात्मक सोच के प्रतीक हैं। “मन की बात” केवल संवाद नहीं, बल्कि यह भारत के जन-जन की भावना का प्रतिबिंब है जो हर नागरिक को देश, समाज और संस्कृति के उत्थान के लिए प्रेरित करती है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा पवन सिंह उर्फ रिंकू,बनीकोडर मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह, बूथ अध्यक्ष इन्द्रजीत, पूर्व मंडल अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पांडेय, अनिल सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रदीप सिंह, प्रधान राजकुमार द्विवेदी, प्रधान दिवाकर विक्रम सिंह, मंडल उपाध्यक्ष सत्या चतुर्वेदी, मंडल मंत्री राकेश श्रीवास्तव सहित मंडल पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.