मंत्री सतीश शर्मा ने छात्रों को प्रमाण पत्र बांटे, रामार्पित कॉलेज में 'लक्ष्य क्रीड़ा प्रयोगता' का समापन
बाराबंकी : रामार्पित ग्रुप ऑफ कॉलेज गाजीपुर निकट कोटवा सडक में बुधवार को 'लक्ष्य क्रीड़ा प्रयोगता' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस खेल स्पर्धा में कबड्डी, वॉलीबॉल, कूद, गोला फेंक और खो-खो जैसे खेल शामिल थे। इसमें बाराबंकी जनपद के साथ-साथ अन्य जनपदों के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कार्यक्रम के समापन के बाद विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 2100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। इसमें वॉलीबॉल, खो-खो (लड़के) और खो-खो (लड़कियां) के विजेता शामिल थे।उपविजेताओं को भी गोला फेंक, कबड्डी (लड़के) और कबड्डी (लड़कियां) में उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर रामार्पित महाविद्यालय के संस्थापक वी.के. सिंह, निदेशक प्रांजल सिंह, प्रबंधक मनीष सिंह सहित दिवाकर सर, ज्योति मैम, सरिता मैम, महिमा मैम, नीरज सर, हरिओम सर, कुंदन सर और समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद


No Previous Comments found.