SIR एक संवैधानिक और नियमित प्रक्रिया है।जिसका उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन, सटीक और पारदर्शी बनाना है: वसीम राईन
बाराबंकी : भारत निर्वाचन आयोग ने 4 नवम्बर 2025 से देशभर के 12 राज्यों में स्ढुक्र (Special Intensive Revision) की प्रक्रिया आरंभ की है। यह एक संवैधानिक और नियमित प्रक्रिया है।जिसका उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन, सटीक और पारदर्शी बनाना है-यह किसी भी प्रकार की नागरिकता जांच (जैसे NRC) नहीं है।यह बात सट्टी बाज़ार स्थित कार्यालय पर ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने पसमांदा मुस्लिम महाज के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कही है कुछ सत्ता में आने का ख़्वाब देख रही पार्टीया भ्रम और अफवाहें- हाल के दिनों में सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर स्टुक्र को लेकर कई भ्रामक दावे प्रसारित किए जा रहे हैं, जैसे SIR केवल मुस्लिम समाज पर लागू होगी। यह NRC या नागरिकता सत्यापन की प्रक्रिया है। नाम मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा। ये सभी दावे पूर्णतः असत्य, निराधार और भ्रामक हैं। निर्वाचन आयोग का स्पष्ट स्पष्टीकरण- SIR प्रक्रिया सभी भारतीय नागरिकों पर समान रूप से लागू है। इसका उद्देश्य केवल मतदाता योग्यता की पुष्टि और सूची का अद्यतन करना है - नागरिकता जांच से इसका कोई संबंध नहीं है। यदि आपका या आपके परिवार का नाम 2002 की मतदाता सूची में दर्ज है, तो केवल फॉर्म का बायाँ बॉक्स भरना पर्याप्त है। किसी भी दस्तावेज़ की तुरंत आवश्यकता नहीं है; आवश्यकता पड़ने पर ही बाद में मांगा जाएगा। SIR की समय-सारिणी घर-घर सर्वे (Enumeratio) 4 नवम्बर-4 दिसम्बर 2025 ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसम्बर 2025, दावे एवं आपत्तियाँ 9 दिसम्बर 2025-8 जनवरी 2026, अंतिम सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 यह प्रक्रिया वर्तमान में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, गोवा, पुडुचेरी, अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप में संचालित की जा रही है, जिसमें लगभग 51 करोड़ मतदाता शामिल हैं। फॉर्म भरने की सरल प्रक्रिया फॉर्म केवल एक पृष्ठ का है, जिसमें दो बॉक्स होते हैं बायाँ बॉक्स- यदि 2002 की मतदाता सूची में आपका नाम है। दायाँ बॉक्स यदि आपके माता-पिता या दादा-दादी का नाम सूची में है। BLO (Booth Level Officer) घर-घर जाकर फॉर्म भरने में सहायता करेगा। परिवार का कोई भी सदस्य अनुपस्थित व्यक्ति की ओर से फॉर्म भर सकता है।राजनीतिक दलों के Booth Level Agents (BLAs) भी पारदर्शिता हेतु उपस्थित रह सकते हैं। आवश्यक दस्तावेज़ (यदि बाद में मांगे जाएँ) 1. जन्म प्रमाण पत्र 2. विद्यालय प्रमाण पत्र 3. आधार कार्ड 4. पैन कार्ड 5. पासपोर्ट 6. ड्राइविंग लाइसेंस 7. बैंक पासबुक 8. मतदाता पहचान पत्र 9. राशन कार्ड 10. बिजली / पानी / गैस बिल 11. संपत्ति या भूमि संबंधी दस्तावेज़ आदि किसी भ्रम में मुसलमान न पड़े किसी को नुक़सान पहुँचाने के लिए नहीं है जनता की भलाई के लिए है ताकि सभी लोग अपना अधिकार अपना वोट डाल कर अपनी मर्जी की सरकार बनाएँ इस अवसर पर महाज़ के नगर अध्यक्ष निसार राईन, नदीम राईन, सलमान राईन, रियाज राईन, गुफ़रान राईन, अब्दुल्ला राईन, मैनुद्दीन अंसारी, इशरत तुन्नी, जावेद राईन, मीडिया प्रभारी सरुख राईन, मुशीर राईन,मोमिन राईन, इमरान राईन, आलम राईन, सद्दाम इदरीसी, इमरान अंसारी, नईम सिद्दीकी, वाजिद शाह आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद


No Previous Comments found.