जिला उपाध्यक्ष के प्रयास से मिली सूरतगंज पुलिस चौकी से अन्दर कस्बा जाने के लिए सीसी रोड
बाराबंकी : पुलिस चौकी सूरतगंज से अंदर कस्बा को जाने वाली रोड को जिला उपाध्यक्ष शेखर हयारण,व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार के अथक प्रयास से स्वीकृति मिली । इस सीसी रोड से लोगों को आवागमन करने में काफी राहत मिलेगी। जानकारी के अनुसार 5: 5 मीटर चौड़ी रोड रहेगी व उसके दोनों तरफ जल निकासी के लिए पक्की नाली का निर्माण भी करवाया जाएगा पुलिस चौकी से अंदर कस्बा जाने के लिए 260 मीटर लंबी सीसी रोड की स्वीकृति मिलने से कस्बा वासियों में खुशी का माहौल देखने को मिला। पुलिस चौकी से अंदर कस्बा के लिए पहले से जो बनी हुई सड़क थी वह जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी थी बरसात के दिनों में कीचड़ भरी हुई रास्ता को देखकर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि / जिला उपाध्यक्ष शेखर हयारण ने काफी प्रयास किया जिससे इस रोड की स्वीकृति के साथ जल निकासी के लिए पक्की नाली का भी एस्टीमेट सरकार द्वारा किया गया है। यह रोड कस्बा वासियों के साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को सुगम रास्ता प्रदान करेगी।
रिपोर्टर : नफीस अहमद


No Previous Comments found.