बड़ेल चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, 50 चालान कर किया यातायात नियमों का पालन कराने का संदेश

बाराबंकी :  थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बड़ेल चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को पुलिस टीम के साथ मिलकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान की भनक लगते ही आसपास के वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। बड़ेल चौराहे पर सुबह से ही पुलिस टीम मुस्तैदी के साथ तैनात रही और आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से जांच करती रही। चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 50 वाहन चालकों के चालान किए गए। चौकी प्रभारी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान आम जनता की सुरक्षा व सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।उन्होंने मौके पर उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें, तीन सवारी न बैठाएं, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, और ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें।चौकी प्रभारी ने कहा कि नियमों का पालन करके ही दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है और स्वयं के साथ-साथ दूसरों की जान भी सुरक्षित रखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसे चेकिंग अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे और लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़े।अभियान के दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक व सिपाहीगण मौजूद रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.