सम्मान के साथ सुन्धियामऊ चौकी से विदा किए गए हेड कांस्टेबल दीपक सिंह

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के पुलिस मोहकमें में तबादले का सिलसिला चलता रहता है। जिसके क्रम में कोतवाली रामनगर के पुलिस चौकी सुंधियामऊ में तकरीबन ढाई वर्षो से तैनात रहे हेड कांस्टेबल दीपक सिंह का तबादला लखीमपुर खीरी हुआ तो वहीं एक वर्ष के अधिक समय से तैनात हेड कांस्टेबल योगेश सिंह का तबादला विभाग ने अमेठी कर दिया। जिसकी जानकारी जब क्षेत्रवासियों को हुई तो लोग माला फूल लेकर स्वागत के लिए पुलिस चौकी सुंधियामऊ पहुंचने लगे। बुधवार दोपहर एक बजे हेड कांस्टेबल दीपक सिंह और योगेश सिंह को चौकी इंचार्ज राम अवतार सरोज ने माला अंगवस्त्र के साथ मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया। ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उत्तर प्रदेश के मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह ने माल्यार्पण कर दोनों कांस्टेबलों को के उज्जवल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह के दौरान क्षेत्रवासी अपने आंसू नहीं रोक पाए और लोगों के आंसू सहसा ही बह चले कुछ देर के लिए माहौल गम में तब्दील हो गया। लोगों को भावुक होता देख हेड कांस्टेबल दीपक सिंह ने कहा उनका रामनगर थाने के सुन्धियामऊ चौकी में कार्य करना सफल हो गया। मौजूद लोगों ने कहा कि पुलिस मित्र का जो चेहरा सुन्धियामऊ में देखने को मिल रहा है शायद कहीं कही मिलता है। इस अवसर पर अवधेश सिंह, रघुपति फिलिंग सेंटर खालिसपुर के प्रबंधक अंकित सिंह राठौर,सुन्धियामऊ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इमरान अंसारी,महासभा जिला सचिव विमलेश वर्मा, हेड कांस्टेबल रामचंद्र यादव,कांस्टेबल प्रदीप यादव,राहुल सिंह,महासभा सचिव आलम,कुरैशी,अलाउद्दीन,अर्जुन,सूरज सहित अनेकों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.