बाल दिवस पर जिले के विद्यालयों में बच्चों की प्रतिभा का जलवा पायनियर मोंटेसोरी इंटर कॉलेज में भव्य स्पोर्ट्स डे आयोजन

बाराबंकी : बाल दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों द्वारा कला प्रदर्शन, दुकान सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेलकूद गतिविधियों का रंगारंग आयोजन किया गया।इसी क्रम में लखपेड़ाबाग स्थित पायनियर मोंटेसोरी इंटर कॉलेज में गुरुवार को स्पोर्ट्स डे बेहद उत्साह एवं भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. राम कुमारी मौर्या तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर सभासद प्रदीप मौर्या, डॉ. जुगल किशोर मौर्या और आशीष शुक्ला सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। विद्यालय परिसर दिनभर बच्चों के उत्साह, उमंग और खेल भावना से सराबोर रहा। अपने संबोधन में प्रधानाचार्या सुमन शुक्ला ने कहा कि बाल दिवस बच्चों की प्रतिभा, रचनात्मकता और उज्ज्वल भविष्य का उत्सव है। खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने छात्रों को अनुशासन, टीम वर्क और खेलभावना को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। स्पोर्ट्स डे के दौरान 100 व 200 मीटर दौड़, रस्साकशी, खो-खो, रैबिट रेस, बियर रेस, बैडमिंटन, फुटबॉल, योगा एवं पी.टी. ड्रिल जैसी प्रतियोगिताओं ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। बच्चों ने पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से शिक्षकगण और अभिभावक अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिए। इस दौरान प्रीति शुक्ला, काजल, श्रद्धा, पीयूष सहित विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया। विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.