लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट मामला: शोकाकुल परिवार को सदमा बर्दाश्त करने की ईश्वर सहन शक्ति प्रदान करे: गोप

बाराबंकी : जनपद बाराबंकी के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र दरियाबाद के थाना टिकैतनगर स्थित ग्राम सराय बराई में कल लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो जाने के कारण करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे और दो लोगों की मृत्यु हो गई थी।जिसमें दोनों मृतक रुदौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हयात नगर के रहने वाले हैं जिसमें ईश्वरलाल कन्नौजिया पुत्र हौसला प्रसाद कन्नौजिया,दूसरा खुर्शीद पुत्र सरताज है। आज दोपहर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि शोकाकुल परिवार को सदमा बर्दाश्त करने की ईश्वर सहन शक्ति प्रदान करे। पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप जी ने सभी अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करके जल्द से जल्द पोस्टमार्टम करा कर बॉडी को पहुंचाने का काम करें।उधर पूर्व मंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज के डाक्टरों से वार्ता की।मृतकों के और घायलों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए भी अधिकारियों से वार्ता की।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.