उपजिलाधिकारी फतेहपुर ने एस.आई.आर के सम्बन्ध में सुपरवाइजरो के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

बाराबंकी : एसआईआर के तहत चल रहे घर-घर गणना प्रपत्र वितरण एवं संग्रहण अभियान को तेज गति देने के उद्देश्य से शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने सभी सुपरवाइजरों की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में एसडीएम ने अब तक हुए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और टीमों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए कि आगामी दो दिनों में प्रपत्र संग्रहण की गति को हर हाल में तेज करना होगा। उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों का वितरण पूरा कर लिया गया है। अब प्रत्येक सुपरवाइजर अपनी-अपनी क्षेत्रीय टीम के साथ यह सुनिश्चित करें कि हर घर से प्रपत्र समय पर वापस जमा हो जाए। एसडीएम ने कहा कि प्रपत्रों को लेने के बाद सबसे पहले यह देखा जाए कि प्रत्येक कॉलम सही तरीके से भरा गया है या नहीं, ताकि बाद में किसी प्रकार की त्रुटि या पुनः जांच की आवश्यकता न पड़े। एसडीएम ने निर्देश दिए कि रविवार को भी कार्य दिवस की तरह ही अभियान चलाया जाए। इसके लिए प्रत्येक सुपरवाइजर के साथ एक लेखपाल और एक बीएलओ की संयुक्त टीम बनाई गई है, जो क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहेगी। यह टीम प्रत्येक मतदाता से सीधे संपर्क करेगी और जिन लोगों से मुलाकात संभव न हो सके, उनसे दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर प्रपत्रों का संग्रहण सुनिश्चित करेगी। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई भी कर्मचारी अपने दायित्वों में शिथिलता दिखाता है, तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई तय होगी। एसडीएम ने सभी टीमों से समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने का आह्वान किया, ताकि एसआईआर के तहत संचालित यह महत्वपूर्ण प्रक्रिया सुचारु और सफलतापूर्वक पूरी की जा सके।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.