जीजीआईसी देवा में मनाया गया स्त्री शक्ति दिवस
बाराबंकी : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवा में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ० सुविद्या वत्स की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मी बाई जयंती के उपलक्ष्य में स्त्री शक्ति दिवस मनाया गया,जिसमें एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।प्रधानाचार्य डॉ० सुविद्या वत्स द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० अशोक त्रिपाठी प्रधानाचार्य किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवा एवं वैष्णवी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,नगर इकाई देवा का पुष्प गुच्छ देकर तथा बैज लगाकर स्वागत किया गया।सुश्री वैष्णवी द्वारा छात्राओं को रानी लक्ष्मी बाई के जीवन तथा उनकी वीरता की चर्चा करते हुए उनकी तरह साहसी बनने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया गया।मुख्य अतिथि डॉ०अशोक त्रिपाठी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, आप रानीलक्ष्मी बाई के जीवन से प्रेरणा लेते हुए सशक्त बनें। प्रवक्ता अनामिका वर्मा ने छात्राओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत बताए गए विभिन्न हेल्प लाइन नंबर तथा रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण में बताते गए आत्मरक्षा के कौशल को याद रखने, अभ्यास करने और सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में प्रधानाचार्य डॉ० सुविद्या वत्स द्वारा मुख्य अतिथि डॉ० अशोक त्रिपाठी एवं वैष्णवी को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया और छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राएं अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए जीवन में आगे बढ़ें और एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। इस अवसर पर नीरज, शीतल,श्वेता,ललिता,विनीता सहित विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं,स्टाफ एवं समस्त छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद


No Previous Comments found.