फतेहपुर में एसीएमओ की बड़ी कार्रवाईः बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे दो निजी अस्पताल सील, मैक्स हॉस्पिटल को नोटिस
बाराबंकी : जिले के फतेहपुर क्षेत्र में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. लव गुप्ता ने बुधवार को अस्पतालों और निजी चिकित्सा केंद्रों पर अचानक निरीक्षण किया, जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। इस औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और मानकों की जाँच की गई।तत्काल प्रभाव से दो संस्थान बंद। निरीक्षण में एसीएमओ को सुरतगंज-फतेहपुर रोड पर स्थित बैसवार डेंटल क्लिनिक और रुद्रांश हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर बिना पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) के संचालित होते पाए गए। इन दो प्रतिष्ठानों में अनियमितताएं सामने आने पर डॉ. गुप्ता ने तत्काल प्रभाव से इन्हें बंद करने के आदेश दिए और सील कर दिया। मैक्स हॉस्पिटल पर गाज। एसीएमओ ने इसके अतिरिक्त मैक्स हॉस्पिटल के दस्तावेज़ों की भी गहनता से जाँच की। इसमें पाया गया कि अस्पताल का नवीनीकरण (रिन्यूअल) समय पर नहीं कराया गया था। इस गंभीर लापरवाही पर एसीएमओ ने अस्पताल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण माँगा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को सभी संचालित अस्पतालों के निर्धारित मानकों के अनुरूप अपने दस्तावेज़ तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध संचालन पर होगी कठोर कार्रवाई। डॉ. लव गुप्ता ने स्पष्ट किया कि शासन के निर्देशानुसार बिना पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) के किसी भी अस्पताल या क्लिनिक का संचालन मान्य नहीं है।उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि संबंधित सभी चिकित्सा संस्थानों को 20 नवंबर तक अपना पक्ष प्रस्तुत करने का अंतिम समय दिया गया है। इस निर्धारित अवधि के बाद, दस्तावेज़ों के सत्यापन के आधार पर आगे की कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसीएमओ ने कहा कि मरीजों की सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण जारी रहेंगे।नियमों का पालन न करने वाले अस्पताल संचालकों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि क्षेत्र में अवैध चिकित्सा संचालनों को रोका जा सके।
रिपोर्टर : नफीस अहमद


No Previous Comments found.