ऋषि कुमार वर्मा शिवसेना यूबीटी के जिला सचिव मनोनीत

बाराबंकी : दरियाबाद विधान सभा के ग्राम सराय शाह आलम मजरे भूइंदेपुर निवासी ऋषि कुमार वर्मा पुत्र इंद्रराज वर्मा को जिला सचिव धीरज कुमार निवासी पतुलकी थाना दरियाबाद को पदमुक्त करते हुए उनके स्थान पर शिवसेना यूबीटी जिला सचिव मनोनीत किया गया है। आज सोमैया नगर देवा रोड़ पर स्थित पार्टी मुख्यालय पर शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के प्रदेश महासचिव मनोज मिश्र विद्रोही ने मनोनयन पत्र प्रदान किया इस मौके पर शिवसैनिको ने मनोनीत जिला सचिव ऋषि कुमार वर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया श्री विद्रोही ने मनोनयन पत्र प्रदान करते हुए आशा जताई के श्री वर्मा अपने दायित्व का ईमानदारी और निष्ठा से वहन करते हुए दरियाबाद विधानसभा में पार्टी को मजबूत कर जनाधार तैयार करेंगे। इस मौके पर जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, जिला उप प्रमुख अजय गुप्ता, जिला प्रचारक राधेश्याम सैनी, जिला सचिव चंद्र शेखर, जिला सचिव हेमेंद्र सोनी, युवा सेना जिला प्रमुख मनोज सिंह मिंटू, राम सनेही घाट तहसील प्रमुख परशुराम वर्मा त्यागी,भवानी सेना राम नगर प्रमुख जय देवी,भवानी सेना निंदूरा ब्लाक प्रमुख आसमां बानो, निंदूरा ब्लाक प्रमुख राम प्रसाद निगम,भवानी सेना नेता किरन देवी, निर्मला देवी,ऋषि वर्मा, राम सनेही घाट तहसील प्रभारी फूल चंद वर्मा, रवि,संतोष,राहुल गुप्ता,सरवन बाबा , अशोक कुमार राम सिंह शिल्पकार,पुरुषोत्तम मिश्रा,ननकऊ महाराज आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.