राज्य मंत्री सतीश शर्मा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष पाण्डेय ने बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का किया शुभारभ

रामसनेहीघाट बाराबंकी : नगर पंचायत रामसनेहीघाट क्षेत्र  मिनी स्टेडियम में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।मुख्यातिथि खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय ने  सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभा किया गया । मंत्री ने बच्चों को खेल और पढ़ाई दोनों में संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि मानसिक और शारीरिक कार्यक्रम जीवन में आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होते हैं।बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा अंतर्गत खेलों के माध्यम से एकता और समर्पण की भावना पैदा होती है।विजयी बच्चे जिला,मण्डल और प्रदेश स्तर पर खेलने के लिए जाने वाले हैं,इसलिए उनके गुरुजन और अच्छी तैयारी के साथ आगे भी अभ्यास कराते रहें।खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार राय ने कहा सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विजेता बच्चों को बधाई शुभकामना देते हुए आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। विजेता विद्यालय,प्राथमिक स्तर की दौड़ बालक वर्ग प्रतियोगिता में 50 मी,100 मी एवं 200 मीटर में  प्राथमिक विद्यालय रामसनेहीघाट ने प्रथम और अमहिया ने द्वितीय तथा मोहम्मद पुर कीरत विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली में यूपीएस रामसनेहीघाट विद्यालय ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते  प्रथम स्थान और यूपीएस तिवारीपुर ने द्वितीय स्थान पर तथा महुलारा तृतीय स्थान प्राप्त किया शतरंज में यूपीएस सूपामऊ प्रथम रहा। अंग्रेजी सुलेख में कंपोजिट विद्यालय दिलोना प्रथम  रहा।इसअवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविकांत वर्मा ,राजेश सिंह,सोम प्रकाश मिश्र,दिग्विजय पांडे,चंद्र शेखर सिंह,अमरेंद्र प्रताप सिंह,शिवेन्द्र प्रताप सिंह,नीलम,प्रियदर्शिनी,आरती साहू,ऋचा वर्मा,अनामिका भारती, सहित सभी न्याय पंचायतों के  शिक्षकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.