जहांगीराबाद में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान तेज लेखपाल और प्रधान ने बीएलओ के साथ 400 फॉर्म एकत्र किए

बाराबंकी : जहांगीराबाद में मतदाता सूची को त्रुटिरहित और पारदर्शी बनाने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को तेज किया गया है। बृहस्पतिवार को पंचायत भवन में प्रधान राजेश गुप्ता और लेखपाल गौरव यादव ने बीएलओ सरिता देवी, अर्पिता और एकता के साथ मिलकर लगभग चार सौ निर्वाचन फॉर्म एकत्र किए। इस दौरान, 100 से अधिक फॉर्म को पोर्टल पर दर्ज किया गया। यह अभियान मतदाता सूची को अपडेट करने और उसमें मौजूद किसी भी त्रुटि को दूर करने के लिए चलाया जा रहा है।

लेखपाल गौरव यादव ने बताया कि यह निर्वाचन आयोग का एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल नई मतदाता सूची को त्रुटिरहित और पारदर्शी बनाएगा, बल्कि पुराने रिकॉर्ड का डिजिटल सत्यापन कर डुप्लीकेट वोटरों की समस्या को भी समाप्त करेगा।
उन्होंने सभी नागरिकों से इस एसआईआर प्रक्रिया में भाग लेने और मतदाता सूची को त्रुटिरहित तथा पूरी तरह पारदर्शी बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया। इस अवसर पर प्रधान राजेश गुप्ता, लेखपाल गौरव यादव, विनय प्रजापति, राजेंद्र वर्मा, सलीम उर्फ मुन्ना, बीएलओ सरिता देवी, अर्पिता, एकता सहित कई महिलाएं और पुरुष मतदाता सूची भरवाने के लिए उपस्थित थे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.