भारतीय स्टेट बैंक, राम सनेही घाट शाखा द्वारा टाउन हॉल में बैठक का हुआ आयोजन
बाराबंकी : उपज़िलाधिकारी राम सनेही घाट, तहसीलदार, बार परिषद् के अध्यक्ष श्री टी. बी. सिंह, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री दिग्विजय सिंह, मुख्य प्रबंधक श्री सुखलाल सरोज, एसबीआई राम सनेही घाट की मुख्य प्रबंधक श्रीमती प्रीति जोशी, शाखा के प्रमुख एस.एम.ई. ग्राहक—श्री नीरज गुप्ता, श्री देवेंद्र जैन, श्री राजू पांडेय सहित केसीसी धारक, पेंशनभोगी एवं अन्य ग्राहक उपस्थित रहे।बैठक का उद्देश्य ग्राहकों में बैंक तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं, उत्पादों एवं साइबर सुरक्षा के विषय में जागरूकता बढ़ाना था।कार्यक्रम में जादूगर विश्वनाथ ने विविध प्रकार के जादूई प्रदर्शन प्रस्तुत करते हुए मनोरंजन के साथ-साथ सरकारी योजनाओं तथा साइबर धोखाधड़ी से बचाव के उपाय भी समझाए। इस कार्यक्रम में डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र हेतु एक तत्काल सहायता काउंटर भी स्थापित किया गया, जहाँ उपस्थित लाभार्थियों को उसी समय प्रमाणपत्र बनवाने की सुविधा प्रदान की गई।
रिपोर्टर - नफीस अहमद


No Previous Comments found.