इनकम टैक्स विभाग द्वारा पायनियर मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बाराबंकी : इनकम टैक्स विभाग, बाराबंकी द्वारा पायनियर मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज, लखपेड़ाबाग में एक विशेष आयकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों एवं शिक्षकों को इनकम टैक्स, टैक्स फाइलिंग प्रक्रिया, वित्तीय साक्षरता तथा नागरिक दायित्वों की जानकारी प्रदान करना था।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता असिस्टेंट कमिश्नर श्री रितेश सिंह रहे। विद्यालय की ओर से विद्यालय सचिव श्री शुभम सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन शुक्ला एवं श्री वीरेंद्र तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य वक्तव्य में सहायक आयकर आयुक्त श्री रितेश कुमार ने विद्यार्थियों को समझाया कि आयकर संग्रह किस प्रकार देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रक्षा और डिजिटल अवसंरचना जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं के विकास में सहायक होता है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए इंटरैक्टिव क्विज़ एवं प्रश्न–उत्तर सत्र आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन शुक्ला ने आयकर विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में वित्तीय अनुशासन और राष्ट्रीय जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर आयोजित प्रश्न–उत्तर सत्र में छात्रों ने अपनी जिज्ञासाओं को साझा किया तथा अधिकारियों ने उनका समाधान किया। आयकर विभाग की ओर से कार्यक्रम में सुश्री दीपाली गुप्ता (आयकर निरीक्षक), पवन वर्मा, सुभाष वर्मा (कार्यालय अधीक्षक), रणजीत वर्मा, अनुभव मिश्रा (आशुलिपिक), सुश्री रिया (कर सहायक) और श्री रूपेश कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयकर विभाग द्वारा विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित एवं पुरस्कृत भी किया गया। पूरे कार्यक्रम को विद्यार्थियों तथा विद्यालय प्रशासन की ओर से अत्यंत सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई और कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा

रिपोर्टर - नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.