सरकार के लाखों रुपयों को पलीता लगा रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैदपुर का रैन बसेरा

बाराबंकी : आदर्श नगर पंचायत जैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बना रैन बसेरा हर समय बन्द रहता है जिससे मरीजों तथा उनके तीमारदार परेशान होकर सर्दियों में यहां वहां भटकते रहे है। सीएचसी परिसर में बना रैन बसेरा सरकार के लाखों रुपयों को पलीता लगा रहा है यह रैन बसेरा लम्बे समय से बन्द पड़ा है अस्पताल में बढ़ती भीड़ के बाद भी रैन बसेरे को खोला नहीं जाता है जिस कारण अस्पताल में कोई मरीज या तीमारदार रात नहीं गुजार पा रहा है मरीज तथा उनके तीमारदार रैन बसेरे के दरवाजे पर ही बैठ कर समय गुजार देते है।

रिपोर्टर - नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.