सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र बाराबंकी द्वारा जनरल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र बाराबंकी द्वारा आज छेदानगर, बंकी में जनरल मिनी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला चिकित्सालय बाराबंकी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जयप्रकाश मौर्य (सीएमएस) द्वारा फीता काटकर किया गया।शिविर में आए लाभार्थियों की जनरल हेल्थ जांच, एचआईवी परामर्श व परीक्षण, सिफलिस, हेपेटाइटिस B व C, एसटीआई प्रबंधन, टीबी जांच, शुगर, बीपी, किशोर-किशोरी परामर्श, तथा फैमिली प्लानिंग जैसी आवश्यक सेवाएँ प्रदान की गईं।स्वास्थ्य सेवाओं में डॉ. शैलेंद्र कुमार, डॉ. संजीव आहूजा, चीफ फार्मासिस्ट पी. के. श्रीवास्तव, इंटर्न युगराज, एवं सुभाष कुमार सहित चिकित्सा टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कैंप के संचालन में दिशा यूनिट, टीबी–एचआईवी समन्वयक शिशिरकांत, एसटीआई काउंसलर दीपक कुमार वर्मा, एसएसके परामर्शदाता नंद किशोर शुक्ला, रवि श्रीवास्तव, किशोर काउंसलर मोनिका वर्मा, लैब टेक्नीशियन वीरेंद्र कुमार वर्मा, गजराज सिंह, एसएसओआरडब्ल्यू अमित अवस्थी, सविता कुमारी, फील्ड वर्कर प्रदीप कुमार, आशा वर्कर आशा देवी वर्मा आदि सक्रिय रहे।कार्यक्रम में उ.मा.वि. के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि आशीष कुमार वर्मा, उदय राज, तथा स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे। शिविर की समस्त व्यवस्थाएँ सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र के मैनेजर भानु प्रताप सिंह एवं एसएसके टीम द्वारा सुचारु रूप से संचालित की गईं।
रिपोर्टर : नफीस अहमद


No Previous Comments found.