जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में “टोबेको फ्री लर्निंग एनवायरनमेंट एंड प्रोटेक्टिंग द हेल्थ ऑफ़ स्टूडेंट्स” शीर्षक पर एक दिवसीय संगोष्ठी
बाराबंकी : जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बाराबंकी में “तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” के अंतर्गत “टोबेको फ्री लर्निंग एनवायरनमेंट एंड प्रोटेक्टिंग द हेल्थ ऑफ़ स्टूडेंट्स” शीर्षक पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना और नशा मुक्त जीवन शैली को बढ़ावा देना है।कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक मेजर जनरल विकास सैनी के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा कि तम्बाकू का बढ़ता दुष्प्रभाव न केवल युवाओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल रहा है बल्कि समाज और राष्ट्र की प्रगति में भी बाधक है। इसीलिए शिक्षण संस्थानों की जिम्मेदारी है कि वे युवाओं को सही मार्गदर्शन दें। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीराबाद के डॉ. सौरभ शुक्ला ने छात्रों को तम्बाकू से होने वाली बीमारियों से अवगत कराते हुए कहा कि तम्बाकू एक ऐसा नशा है जो धीरे धीरे व्यक्ति को अंदर से खोखला कर देता है। इसका सेवन धूम्रपान सिगरेट बीड़ी और गुटका आदि के रूप में किया जाता है। तम्बाकू में निकोटिन नमक हानिकारक रसायन होता है जो शरीर में कैंसर ह्रदय रोग श्वास रोग आदि गंभीर बीमारियों का कारण बनता है। नेशनल मेन्टल हेल्थ प्रोग्राम के स्टेट कंसलटेंट श्री सूर्य प्रकाश पाठक ने बताया कि तम्बाकू उद्योग किस तरह युवाओं को आकर्षित करने के लिए भ्रामक प्रचार करता है, जिसका विरोध करना आवश्यक है। टोबैको सीसेशन सेंटर की रीजनल कोर्डिनेटर मिस प्रियंका सचान ने कहा कि इस प्रकार के अभियानों से युवाओं में सकारात्मक सोच विकसित होती है और एक स्वस्थ एवं तम्बाकू मुक्त समाज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होता है।
अंत में संस्थान की मिस जुवेरिया ने सभी अतिथियों एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री अब्दुल नावेद एच आर श्री एम् ऐ सिद्दीकी प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ जावेद अहसन प्रिंसिपल इंजीनियरिंग डॉ फैज़ान समेत उपस्थित शिक्षकगण और विद्यार्थियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर : नफीस अहमद


No Previous Comments found.