पुरानी रंजिश को लेकर भाई-भाई में विवाद लगीं गंभीर चोटे एक की मौत छा लोगों पर मुकदमा दर्ज।

सूरतगंज बाराबंकी :  रामनगर थाना क्षेत्र के सूरतगंज ब्लॉक अंतर्गत बसंतपुर घाट गांव में दो दिनों से चल रहे विवाद और पुरानी रंजिश ने गुरुवार को एक बड़ा रूप ले लिया। जिसमें एक ही परिवार पर हुए भीषण हमले में 50 वर्षीय लल्लू चौहान की मौत हो गई, जबकि विजय कुमार चौहान सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना से गांव में दहशत फैल गई है। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच तेज कर दी है। प्रार्थिनी सावित्री सिंह चौहान के मुताबिक, उनके पिता विजय कुमार चौहान ने मूलचंद यादव से बटाई पर जमीन लेकर उसमें यूकेलिप्टस के पेड़ लगाए थे। बुधवार को विपक्षी पक्ष के प्रताप, प्रदीप, दीपक, सर्वेश, शारदा और विनोद ने कथित रूप से इन पेड़ों को जबरन काट दिया। इसके विरोध पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे विजय कुमार खेत पहुंचे तो सभी आरोपी वहां एकजुट होकर पहुंच गए और गाली-गलौज के बाद लाठी-डंडों, बांके और लात-घूंसों से हमला कर दिया। किसी तरह घायल अवस्था में विजय कुमार घर पहुंचे, लेकिन आरोपियों का हमला यहीं नहीं रुका। आरोपीगण विजय कुमार के घर के पीछे स्थित खेत में पहुंचे और दोबारा हमला किया। इस दौरान विजय कुमार, उनकी पत्नी, बेटी सावित्री, भाई आलोक और चाचा लल्लू चौहान को गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा होने लगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल विजय कुमार और लल्लू चौहान को अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत नाजुक होने पर लल्लू को लखनऊ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। विजय कुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है । जिनका उपचार जारी है और डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति चिंताजनक है। पत्नी और बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। थाना प्रभारी अनिल पांडे ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। छह नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक सभी आरोपी फरार रहे ।और उनकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.