दरियाबाद सीएचसी पर जन औषधि केंद्र बंद, मरीजों को बाहर से महंगी दवाएं लेने की मजबूरी

बाराबंकी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मधुरानगर में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पिछले एक माह से बंद पड़ा है। केंद्र बंद होने से क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खोला गया यह केंद्र अब केवल शोपीस बनकर रह गया है, जिससे मरीजों को बाहर के मेडिकल स्टोरों से महंगे दामों पर दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं। जानकारी के अनुसार जन औषधि केंद्र को खोलने की प्रक्रिया लगभग एक वर्ष पूर्व शुरू की गई थी।सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित दुबे द्वारा अस्पताल परिसर में इसके लिए स्थान भी निर्धारित किया गया था। केंद्र का मुख्य उद्देश्य गरीब व मध्यम वर्गीय मरीजों को 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती दवाएं उपलब्ध कराना था, लेकिन वर्तमान में केंद्र के बंद होने से मरीजों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। केंद्र बंद होने से क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। इलाज के लिए आए मरीजों का कहना है कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना अस्पताल परिसर में संचालित तो है, लेकिन अधिकांश समय बंद ही रहती है। एक मरीज के परिजन ने बताया कि यहां से सस्ती दवाएं मिलने की उम्मीद थी, लेकिन केंद्र बंद होने के कारण बाहर से महंगी दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ गया है। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित दुबे ने बताया कि जन औषधि केंद्र के संचालक द्वारा बिना सूचना दिए केंद्र बंद कर दिया गया है। संचालक की ओर से बंद करने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। मामले की जांच की जा रही है और उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.