अपर्णा यादव ने जिला महिला अस्पताल का किया निरीक्षण , नवजात बालिकाओं के परिजनों को बांटे कंबल
बाराबंकी : राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने बुधवार को जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां भर्ती प्रसूताओं से बातचीत की। जिन परिवारों में पुत्री का जन्म हुआ था। उन्हें अपर्णा यादव ने कंबल वितरित किए और सरकार की कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है और कन्या सुमंगला योजना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने लोगों से योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। अपर्णा यादव ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में अपराधों में कमी आई है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के क्षेत्र में महिला आयोग और गृह विभाग अच्छा कार्य कर रहे हैं।
रिपोर्टर : नफीस अहमद

No Previous Comments found.