जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण, नवजात बालिकाओं के परिजनों को बांटे कंबल

बाराबंकी : राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा यादव ने बुधवार को जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और भर्ती प्रसूताओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। निरीक्षण के दौरान जिन परिवारों में नवजात बालिकाओं का जन्म हुआ था, उन्हें उपाध्यक्ष द्वारा कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर उन्होंने सरकार की कन्या सुमंगला योजना की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।उपाध्यक्ष ने कहा कि बेटियां घर की लक्ष्मी होती हैं और राज्य सरकार बेटियों के संरक्षण, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

महिला सुरक्षा पर सरकार गंभीर

मीडिया से बातचीत में अपर्णा यादव ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में अपराधों में कमी दर्ज की गई है। महिला सुरक्षा को लेकर राज्य महिला आयोग एवं गृह विभाग द्वारा लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
प्राइवेट अस्पतालों पर सख्ती
बाराबंकी में निजी नर्सिंग होम व प्राइवेट अस्पतालों में अवैध वसूली और कथित लापरवाही से हो रही मौतों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी अस्पताल नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

महिला सम्मान सर्वोपरि बिहार में वायरल हुए 
एक वीडियो से जुड़े प्रश्न पर उपाध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी धर्म या समुदाय की महिला का अपमान नहीं चाहती। महिला शक्ति सर्वोपरि है और हर महिला समान है, चाहे वह किसी भी धर्म की हो। इसके उपरांत राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में क्षेत्राधिकारी रामनगर सुश्री गरिमा पंत, महिला थानाध्यक्ष सुश्री रत्ना कुमारी, परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी श्रीमती मुन्नी सिंह, महिला आरक्षी प्रीती तिवारी, दीप्ति गौतम, सोनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.