15 वर्षीय किशोर का शव गांव के बाहर चिलवल के पेड़ में संदिग्ध परिस्थितियों लटकता मिला

बाराबंकी - सोमवार की सुबह घर से निकले एक 15 वर्षीय किशोर का शव गांव के बाहर एक चिलवल के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में  मोफलर से लटकता मिला। मृतक की शिनाख्त  थाना क्षेत्र के ग्राम डढियामऊ निवासी बाबू का पुत्र मुजीब उर रहमान के रूप हुई। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम डढियामऊ मे दोपहर करीब 3 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब गाँव के कुछ बच्चे बकरी चराने के लिए गाँव के बाहर गये हुए थे तभी पेड़ से लटक रहे शव को देख बच्चे डर गये और चिल्लाते हुए गाँव की और भाग गये बच्चो की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतक की पहचान बाबू के 15 वर्षीय पुत्र मुजीब उर रहमान के रूप मे की परीजनो ने पहुंचकर पीआरबी और मसौली पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

 मृतक के पिता बाबू के अनुसार लडका सोमवार की सुबह घर से निकला था लेकिन घर वापस नहीं हालांकि आसपास तलाश भी किया गया लेकिन कोई जानकारी नही मिली दोपहर करीब करीब 3 बजे बजे गांव के कुछ लड़के बकरी चराने गये थे उनमें किसी की निगाह पेड़ से लटकते शव को देखा । प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों से मिली सूचना पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

रिपोर्टर - सरवर अली

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.