मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन,सामाजिक समरसता की मिसाल।
बाराबंकी - सुरतगंज ब्लॉक स्थित शाहपुर गांव में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नटवीर बाबा स्थान पर परंपरागत खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।कार्यक्रम की शुरुआत विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसके बाद श्रद्धालुओं को समान रूप से खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन की खास बात यह रही कि प्रसाद वितरण में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया,जिससे सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश स्पष्ट रूप से सामने आया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष सिंह ने बताया कि यह खिचड़ी भोज कई वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र में आपसी सौहार्द, सामाजिक समरसता और धार्मिक आस्था को मजबूत करना है। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और बाबा के दर्शन कर परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
खिचड़ी भोज के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे,जिसके चलते कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन को सफल बनाने में ग्रामीणों,युवाओं और आयोजन समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। समापन अवसर पर उपस्थित अतिथियों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख ज्ञानू सिंह,दुर्गेश मिश्रा,प्रभात सिंह,भरतलाल सिंह,बजरंग दल के पूर्व संयोजक सुनील सिंह,धीरेन्द्र सिंह,रामनगर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल दीक्षित,महामंत्री सुरेश चंद्र मिश्रा,उपाध्यक्ष संतकुमार,वरिष्ठ अधिवक्ता बलराम,शुभम सिंह,अजीत सिंह,मंडल अध्यक्ष सूरतगंज सुशील कुमार वर्मा और समाजसेवी श्याम गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा में विशेष चार चांद लगा दिया।
रिपोर्टर - नफीस अहमद

No Previous Comments found.