पुलिस का बड़ा एक्शन, 24 घंटे में 4 वांछित गिरफ्तार, 20 पर शांतिभंग की कार्रवाई
बाराबंकी : जनपद में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत बाराबंकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बीते 14/15 जनवरी 2026 को पुलिस ने 04 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, वहीं 20 अन्य के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की गई। थाना कुर्सी पुलिस टीम ने दिनांक 14 जनवरी 2026 को बड़ी सफलता हासिल करते हुए माज उर्फ कल्लू पुत्र जफरूल्ला, निवासी लोहराहार मजरा बहरौली को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस (.12 बोर) बरामद किया गया। इस संबंध में थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0 13/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली नगर पुलिस की कार्रवाई, तमंचा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने 15 जनवरी 2026 को अभियुक्त रवि गौतम उर्फ कल्लू पुत्र रामलखन, निवासी ग्राम जिन्हौली आलापुर को गिरफ्तार किया।अभियुक्त के पास से 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस (.315 बोर) बरामद हुआ।पुलिस ने थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 31/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है। टिकैतनगर पुलिस ने वांछित अभियुक्त को दबोचा थाना टिकैतनगर पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 452/2025 धारा 69/352/351(3) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त शहबान पुत्र कल्लू, निवासी ग्राम लोढेमऊ को 15 जनवरी 2026 को दुल्हदेपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय भेजा गया। सफदरगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना सफदरगंज पुलिस टीम ने बीएनएस से संबंधित अभियुक्त मो0 आमिर पुत्र रईश अहमद, निवासी मोहल्ला खेटारा रामपुर कटरा को सादुल्लापुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
रिपोर्टर - नफीस अहमद

No Previous Comments found.