चल रहे एस आई आर में नोटिस मिलने के बाद लोग लोग ज़रूरी कागज़ के साथ पहुंचे तहसील
फतेहपुर बाराबंकी : कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान के तहत ऐसे 15,621 मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनकी अब तक मैपिंग नहीं हो सकी थी। निर्वाचन विभाग द्वारा इन सभी को नोटिस भेजकर मांगे गए 15 दस्तावेजों में से किसी एक वैध प्रपत्र को सात दिनों के भीतर जमा करने का निर्देश दिया गया है। गुरुवार की सुबह से ही इस प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत कर दी गई है।
प्रपत्र जमा कराने के लिए तहसील परिसर में कुल पांच टेबल लगाई गई हैं, जहां अलग-अलग बूथों के मतदाता अपने दस्तावेज जमा कर सकेंगे। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) कार्तिकेय सिंह को 10 बूथों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डॉ. अनूप सिंह को 16 बूथ, अंकिता पाण्डेय को 25 बूथ, तहजीब हैदर को 33 बूथ तथा वैशाली अहलावत को 21 बूथों के प्रपत्रों के सत्यापन एवं जमा की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अतिरिक्त खंड विकास अधिकारी कार्यालय फतेहपुर में अदिति श्रीवास्तव को 33, धर्मेन्द्र प्रसाद को 40, अविनेश कुमार को 33 तथा आर्यन सिंह को 38 बूथों का आवंटन किया गया है। वहीं खंड विकास अधिकारी कार्यालय निंदूरा में आलोक कुमार वर्मा को 33, सुषमा सेंगर को 45, अरुण कुमार पांडेय को 28 तथा ओम प्रकाश को 42 बूथों की जिम्मेदारी दी गई है। खंड विकास अधिकारी कार्यालय सूरतगंज में संजय कुमार को 27 और विभाकर द्विवेदी को 26 बूथों के प्रपत्र जमा कराने का दायित्व सौंपा गया है।
प्रपत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू होते ही सुबह से ही निर्धारित टेबलों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग लाइन में लगकर अपने दस्तावेज जमा करते नजर आए। इस संबंध में ईआरओ कार्तिकेय सिंह ने बताया कि फिलहाल प्रपत्र जमा करने के लिए सात दिन का समय निर्धारित किया गया है और आवश्यकता पड़ने पर समय-सीमा को आगे बढ़ाया भी जा सकता है।
रिपोर्टर : नफीस अहमद

No Previous Comments found.