इमाम हुसैन रज़ि हिदायत के चिराग़ और निजात की कश्ती हैं - मौलाना आरिफ़ हुसैन
फतेहपुर बाराबंकी : मकामी हैदरी जामा मस्जिद में हज़रत मुहम्मद (सल) के छोटे नवासे हज़रत इमाम हुसैन की विलादत के मौक़े पर नमाज़े जुमा के बाद जश्न मनाया गया जिसमें शायरों ने नात मनक़बत कसीदा पेश किया। मौलाना ने तकरीर में इमाम हुसैन से मुहब्बत के फ़ज़ाएल बताए, शायरों में नग़्मी मोहानी, इरफान फतेहपुरी, हसनैन, फरजाद, हुसैन जहीर, ग़ुलाम अब्बास.. वगैरह ने कलाम पेश किया।इस मौके पर मस्जिद हैदरी में कसीर तादाद में लोगों ने शिरक़त की ।
मिलाद के आख़िर में हैदरी जामा मस्जिद के मुतवल्ली सैय्यद हसन जहीर काज़मी ने सभी का शुक्रिया अदा किया।
रिपोर्टर : मोहम्मद गुफरान

No Previous Comments found.