पीरबटन में तीन दिनों से पानी गायब, टोरेन्ट गैस की खुदाई से टूटी जलापूर्ति लाइन, जनता बेहाल—अधिकारी बेख़बर
बाराबंकी : नए नगर क्षेत्र सहित शहर के कई इलाकों में टोरेन्ट गैस कंपनी द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान नगर पालिका की जलापूर्ति पाइपलाइन को लगातार क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। पीरबटन क्षेत्र में बीते तीन दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप है, जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। स्थानीय निवासी अरशद जमाल ने बताया कि तीन दिनों से उनके इलाके में एक बूंद पानी नहीं आया है। पानी के अभाव में लोगों को दैनिक जरूरतों के लिए भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन संबंधित विभागों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। नगर के केडी सिंह बाबू रोड निवासी अधिवक्ता अजय सिंह चौहान ने नेहरू नगर वार्ड के सभासद मोहम्मद फैसल से शिकायत करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही है। जानकारी लेने पर जलकल विभाग द्वारा गैस पाइपलाइन डालने के कारण लीकेज होने की बात कही जाती है, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि टोरेन्ट गैस कंपनी बिना नगर पालिका के जलकल विभाग को पूर्व सूचना दिए, मनमाने ढंग से खुदाई कर रही है। न तो पाइपलाइन का नक्शा साझा किया जाता है और न ही आवश्यक समन्वय किया जाता है। जब जलापूर्ति लाइन टूटती है, तब नगर पालिका और सभासदों के फोन घनघनाने लगते हैं, जबकि जनता को पानी के लिए भटकना पड़ता है। बेगमगंज कर्बला क्षेत्र के मुन्ना खान ने बताया कि गैस पाइपलाइन मनमर्जी से डाली जा रही है, जिससे इलाके में पानी की समस्या बनी रहती है। इसके बावजूद जलकल विभाग इस ओर गंभीरता नहीं दिखा रहा। पीरबटन क्षेत्र में मॉडल पब्लिक स्कूल के पास जांच के दौरान नगर पालिका की टीम ने पाया कि गैस पाइपलाइन के लिए की गई खुदाई के कारण जलापूर्ति पाइप टूट गई थी। रात भर नगर पालिका की टीम मरम्मत कार्य में जुटी रही। मौके पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि इस मरम्मत में करीब डेढ़ से दो लाख रुपये का खर्च आता है। जबकि यह नुकसान गैस पाइपलाइन डालने वाले ठेकेदार की लापरवाही से होता है।
नगरवासियों का सवाल है कि आखिर इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा? क्या टोरेन्ट गैस कंपनी द्वारा क्षतिग्रस्त की गई जलापूर्ति पाइपलाइनों के बदले नगर पालिका को कोई क्षतिपूर्ति दी गई है या नहीं? आगामी रमज़ान माह तथा होली और ईद जैसे प्रमुख त्योहारों को देखते हुए नागरिकों ने मांग की है कि जलापूर्ति व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त कराया जाए और दोषी एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई हो। अब यह देखना अहम होगा कि क्या जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेते हुए टोरेन्ट गैस कंपनी और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच एवं कार्रवाई के निर्देश देते हैं या नहीं।
रिपोर्टर : नफीस अहमद

No Previous Comments found.