अधीक्षण अभियंता रविन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों का निरिक्षण किया

बाराबंकी : सिंचाई विभाग गोरखपुर परिक्षेत्र के अधीक्षण अभियंता रविन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत कराई जा रही निःशुल्क बोरिंगों की जमीनी हकीकत जानने के लिए विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत करपिया एवं टेरा दौलतपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने योजना से लाभान्वित किसानों से सीधे संवाद भी किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता ने मध्यम एवं गहरे नलकूपों के साथ-साथ उथले नलकूप योजना के अंतर्गत निर्मित नए हौज व नालियों का अवलोकन किया। साथ ही आधुनिक तकनीक से स्थापित साढ़े सात हॉर्स पावर के पम्प सेट तथा ट्रॉली माउंटेड सोलर पम्प सेट की कार्यक्षमता को भी परखा। किसानों ने बताया कि सोलर पम्प सेट और नलकूपों के माध्यम से सिंचाई अब पहले की अपेक्षा आसान हो गई है। इससे सिंचाई लागत में कमी आई है और फसलों की पैदावार बेहतर होने की उम्मीद जगी है।संवाद के दौरान किसानों द्वारा उठाई गई समस्याओं को देखते हुए अधीक्षण अभियंता रविन्द्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह, अवर अभियंता मेराज अहमद, योगेश श्रीवास्तव, संतोष, प्रमोद सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.