मानसिक रूप से ग्रस्त युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत
बाराबंकी - थाना क्षेत्र अंतर्गत बिन्दौरा रेलवे स्टेशन के निकट मानसिक रूप से ग्रस्त युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मसूदामऊ निवासी दुर्गेश यादव (27 वर्ष), पुत्र हरिनाम यादव का शव बिन्दौरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन के करीब बरामद हुआ। ट्रेन की चपेट में आने से युवक का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। सूचना मिलने पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि दुर्गेश सुबह करीब 11 बजे घर से निकला था। बताया गया कि वह मानसिक रोग से ग्रसित थे तथा पिछले लगभग दो वर्षों से हिन्द अस्पताल से उनका इलाज चल रहा था। रेलवे पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
रिपोर्टर - नफीस अहमद


No Previous Comments found.