बाराबंकी में मजलिस का शक्ति प्रदर्शन, सपा-भाजपा पर बरसे हाजी शौकत अली

बाराबंकी : विधानसभा कुर्सी के ग्राम अनवारी, बेहटा पुलिस चौकी क्षेत्र में ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही। जिससे पूरे क्षेत्र में राजनीतिक हलचल देखने को मिली। जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली ने कहा कि अगर समाज को अपने हक़ और अधिकार हासिल करने हैं तो सबसे पहले अपनी क़यादत यानी नेतृत्व को मज़बूत करना होगा।और अपना सशक्त लीडर चुनना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक अपना नेतृत्व मज़बूत नहीं होगा, तब तक समाज की कोई क़दर नहीं होगी और लोग हर जगह ज़ुल्म, अत्याचार और नाइंसाफ़ी का शिकार होते रहेंगे।हाजी शौकत अली ने कहा कि भारतीय संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है। लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार में दलितों और मुसलमानों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है।उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में ज़ुल्म और अत्याचार के तमाम रिकॉर्ड टूट चुके हैं और कमज़ोर तबकों की आवाज़ को दबाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति दूसरी पार्टियों में रहकर कितना भी बड़ा पद हासिल कर ले, लेकिन उसकी डोर उसके “आकाओं” के हाथ में ही रहती है और वह केवल कठपुतली बनकर रह जाता है। AIMIM ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने लोगों को अपनी शर्तों पर, अपने हक़ के साथ राजनीति करने का अवसर देती है।समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा अब पूरी तरह परिवारवाद की पार्टी बन चुकी है। उनका PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) केवल दिखावा है, जबकि असल उद्देश्य अपने परिवार को सत्ता में आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि अब वह समय दूर नहीं जब जिस प्रकार शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय किया था। उसी तरह एक दिन समाजवादी पार्टी का विलय ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन में होगा। इंशाअल्लाह तआला।जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM के सेंट्रल अध्यक्ष शेख़ ताहिर सिद्दीक़ी ने कहा कि संविधान ने जो अधिकार हमें दिए हैं उनसे पूरा फायदा उठाना चाहिए और एक जुट हो कर पार्टी को मज़बूत करें और आगे बढ़ें, उन्हों ने कहा कि अब डरने की कोई जरूरत नही है आज हालात बदल गए हैं लोग बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़ रहे हैं।

इस कार्यक्रम का संचालन सेंट्रल उपाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव ने किया इस अवसर पर मोहम्मद इमरान खान जिला प्रभारी, इंजीनियर इरफान प्रदेश सचिव, खतीब अल्वी सेंट्रल महा सचिव, सैय्यद रूबील सेंट्रल संघटन मंत्री, मोहम्मद सलमान जिला अध्यक्ष लखनऊ, डॉक्टर आफताब पूर्व अध्यक्ष लखनऊ, मौलाना आदिल, हाफिज सूफियान, मेराजुल हसन विधान सभा अध्यक्ष कुर्सी, शकील मंसूरी विधान सभा अध्यक्ष रामनगर, ज़ुबैर विधान सभा अध्यक्ष नवाबगंज, शारिब खान, हसन रज़ा, आसिफ, इमरान, अर्सलान, सूफियान, अशफाक, गयास, असलम, शकील सूरतगंज, सिराज खान, निसार व अन्य अधिक से अधिक लोग उपस्थित रहे। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बहुत सारे लोगों ने AIMIM पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सभा की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष मौलाना मसीहुर्रहमान मज़ाहेरी ने की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी को मज़बूत करने और ज़मीनी स्तर पर संगठन को फैलाने का आह्वान किया।

रिपोर्टर - नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.