विंटर चैलेंजर ट्रॉफी: एस के टी क्रिकेट अकादमी ने पेस बॉलर्स क्रिकेट अकादमी को 50 रनों से हराया

बाराबंकी :  11.11.2024 को लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट ग्राउंड पर बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही विंटर चैलेंजर ट्रॉफी में के छठें मुकाबले में एस के टी क्रिकेट अकादमी ने पेस बॉलर्स क्रिकेट अकादमी को 50 रनों से हराया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करते उतरी एस के टी क्रिकेट अकादमी की तरफ से व्योम गुप्ता ने 116 रन, शिवम पांडे ने 75 रन, अनादी प्रताप सिंह ने 36 रन एवं आदित्य चित्रांश के 22 रनों की बदौलत 45 ओवरों में 297 रन बना सकी।पेस बॉलर्स अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ध्रुव त्रिवेदी ने 4 विकेट, अक्षत वाजपेई ने 3 विकेट, पृथ्वी एवं अभिषेक यादव ने क्रमशः 1-1विकेट प्राप्त किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेस बॉलर्स अकादमी की तरफ से अभ्युदय प्रताप सिंह ने 44 रन, अंश चौधरी ने 39 रन  ध्रुव त्रिवेदी ने 38 रन, आदिल बाकर एवं अभिषेक यादव  क्रमशः ने 34-34 रन और आशीष यादव के 11 रनों की बदौलत 45 ओवरों में 8 विकेट खोकर 247 रन ही बना सकी। एस के टी क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमितेश कनौजिया ने 3 विकेट, आदित्य चित्रांश ने 2 विकेट, मनीष शर्मा, कार्तिक कपूर, शिवम पांडे ने क्रमशः 1-1 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार व्योम गुप्ता को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए दिया गया। इस अवसर पर बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अख्तर अजीज खान, उपाध्यक्ष तारिक जिलानी, सचिव डॉक्टर चौधरी अहमद जावेद, सह सचिव अंकुर माथुर, लॉर्ड बालाजी क्रिकेट ग्राउंड के मैनेजर गौरव तिवारी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.