केलवाड़ा कस्बे में कॉमन करैत सांप का कहर लगातार जारी

बारां - केलवाड़ा कस्बे में कॉमन करैत सांप का कहर लगातार जारी है। आधी रात को एक घर में सांप घुसने से हड़कंप मच गया। घबराए लोगों ने मौके पर ही सांप को मार डाला। बताया जा रहा है कि कॉमन करैत एशिया के सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है। कुछ दिनों पूर्व इसी जहरीले सांप के काटने से तीन बच्चों और एक विवाहिता की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही घटनाओं से कस्बे में दहशत का माहौल है।
बारां
रिपोर्टर - पंकज राठौर
No Previous Comments found.