मछली पकड़ना पड़ा भारी नदी में डूबा युवक

बारां : मछली पकड़ना पडा भारी नदी में डूबा युवक,मौके पर पहुंचे स्थानीय गोताखोर,गोताखोर निरंजन खारोल की मेहनत लाई रंग आधे घंटे के प्रयास से युवक का मिला शव, मुंगावली गांव एमपी निवासी विशाल सासी के रूप में हुई मृतक की शिनाख्त गुगोर पार्वती नदी के छोटे भड़का पर डूबा था मृतक मछली का शिकार करते समय पानी में डूबा था मृतक शव को लेकर छबड़ा मोर्चरी के लिए हुये रवाना।
रिपोर्टर : पंकज राठौर
No Previous Comments found.