अमन कमेटी ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की

बरेली : गांधी उद्यान में कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा टूरिस्टों की हत्या किए जाने पर अमन कमेटी उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव नदीम इकबाल के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, अमन कमेटी के सदस्यों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पाक समर्थित आतंकवादियों के खात्मे की मांग करते हुए कड़ा कदम उठाने और पाकिस्तान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई, अमन कमेटी में शामिल हिंदू मुस्लिम सिख समाज के लोगों ने कहा कि आतंकवाद का जनक पाकिस्तान हमारे देश के हिंदू मुस्लिम सिख इसाई भाईचारे को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है, सभी लोगों ने श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति एवं उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की कैंडल मार्च में शामिल अमन कमेटी के सभी लोगों ने कहा कि पूरा देश इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ा है, इस अवसर पर अश्वनी ओबेरॉय, मनोज भारती, नदीम इकबाल, रामनिवास शर्मा, दिनेश बाजपेई, पाक़ीज़ा खांन, सय्यद सोनू अली, शादिया परवीन, नसरीन, पम्मी खांन वारसी सहित बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च में भाग लिया ।
रिपोर्टर : बी.एस.चन्देल
No Previous Comments found.