पहलगाव नर संहार के विरोध में हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

बरेली - मनकामेश्वर नाथ मंदिर मिथिलापुरी बरेली में पहलगाव नर संहार के विरोध में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ संगठन की प्रदेश प्रभारी सविता शर्मा के द्वारा किया गया सभा में सभी ने एक स्वर में आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त सैन्य कार्यवाही की मांग की सभा की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज ने की सभा में राष्ट्रीय सचिव विपिन शर्मा , सचिन शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष अंजलि शर्मा , शालिनी मिश्रा , रुचि जौहरी , कुमकुम शर्मा , अर्चना दीक्षित , अंजू भारद्वाज , आदेश, कृष्णा , अमन सक्सेना , सोमिल अग्रवाल , अंजू गोयल , प्रवीण जौहरी , अंजू सिंह , मीनाक्षी गंगवार, निधि श्रीवास्तव , प्रदेश सचिव हरचरण सिंह , किरन शर्मा साथ ही दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
रिपोर्टर - बी.एस.चन्देल
No Previous Comments found.