बरेली कॉर्पोरेट लीग में डी जी इंफ़्रा व शाहज़ेब फर्नीचर ने जीत दर्ज की

बरेली : डी जी इंफ़्रा ग्रुप के तत्वाधान में श्री राम मूर्ति स्मारक क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे बरेली कॉर्पोरेट लीग में आज दो मैच खेले गये।पहला मैच आर सी सी व डी जी इंफ़्रा के मध्य खेला गया।जिसमे आर सी सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आर सी सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शादाब रज़ा के 60 व सुमित सोनकर के 26 रनों की मदद से 20 ओवर में 155 रनों का लक्ष्य डी जी इंफ़्रा के समक्ष रखा। डी जी इंफ़्रा की ओर से शुभम ने 4 विकेट व शिवांक ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डी जी इंफ़्रा की टीम ने आदित्य मूर्ति के 28,अंकित 27 व शुभम के 26 रनों की मदद से 19 ओवर में 158 रन बनाकर यह मैच 4 विकेट से जीत लिया।आर सी सी की ओर से आसिफ व फरमान ने 2-2 विकेट लिए। शुभम सक्सेना को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आज का दूसरा मैच ईलाइट इलेवन व शाहज़ेब फर्नीचर के मध्य खेला गया। जिसमें ईलाइट इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।विक्की खान के 40 रनों क़ी मदद से ईलाइट इलेवन ने 20 ओवर में 128 रनों का लक्ष्य शाहज़ेब फर्नीचर के समक्ष रखा। शाहज़ेब फर्नीचर क़ी ओर से के पी राणा व शैरी ने 2-2 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाहज़ेब फर्नीचर क़ी टीम ने जारीफ़ के 34 व विक्की मौर्य के 28 रनों क़ी मदद से 18.3 ओवरों में 128 बनाकर लक्ष्य क़ी प्राप्ति क़ी और 2 विकेट से मैच जीत लिया। ईलाइट इलेवन क़ी ओर से विक्की खान व तस्लीम अल्वी ने 2-2 विकेट लिए। जारिफ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस अवसर पर शशांक रस्तोगी,आदित्य मूर्ति, रियाज़ अफरीदी,शुभम कौशिक,अतुल यादव,सुहाग फैशन से जावेद अंसारी,रिज़वान अंसारी, जारिया कलेक्शन के मालिक ज़हीर उद्दीन,आरिफ गाज़ी व जॉनी आदि उपस्थित रहे।आज के मैच के अंपायर सय्यद बाबर व पिंटू सिंह थे तथा स्कोरिंग अनूप गुप्ता ने की। कल का मैच सुबह ज़ारिया कलेक्शन व एक्सप्लोर इलेवन के मध्य खेला जायेगा।

रिपोर्टर : अनूप कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.