चाढ़पुर में मिरेकल सिटी वाटर पार्क का शुभारंभ

बरेली : चाढ़पुर गांव में सोमवार को अनिल कुमार गुप्ता और सोनू गुप्ता0, प्रदीप सिंह ने वाटर पार्क “मिरेकल सिटी  वाटर पार्क’’ का उद्घाटन किया। दो जून से आम लोग इस वाटर पार्क का आनंद उठा सकेंगे। इस वाटर पार्क के निर्माण से पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा। आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक के चाढ़पुर में वाटर पार्क का शुभारंभ कराया, जो एक अच्छी पहल है। क्षेत्रीय लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ रोजगार सृजन का अवसर है। इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। हरियाली  प्राकृतिक वातावरण में वाटर पार्क के आनंद के साथ-साथ व्यवहारिक पार्टी कार्यक्रम के लिए उपयुक्त स्थान है। अब महानगरों की तर्ज पर वॉटर पार्क की सुविधा गांव में भी मिलेगी। बरेली से बदायूं मार्ग पर बरेली शहर से मात्र 10 किलोमीटर दूरी पर चाढ़पुर में वॉटर पार्क के उद्घाटन से लोगों को अब स्थानीय स्तर पर वॉटर पार्क झूलो की सुविधा मिलेगी। वाटर पार्क में बेब पुल, हाइट राइड, फ्लोट राइड, किड्स प्ले जोन, फूड कार्ट, थेंडर लूप, हट हाउस की सुविधाएं यहां आने वाले लोगों को मिलेगी। इस दौरान अमरीश गुप्ता,रिंकू गुप्ता, पुष्पेन्द्र शर्मा, अमित शर्मा, जसवीर मौर्य, ग्राम प्रधान भाई नरेश उपाध्याय, पूर्व जिलापंचायत सदस्य डब्लू यादव, प्रधान राहुल पाण्डेय इस मौके पर मिरेकल सिटी वाटर पार्क के निदेशक अनिल कुमार गुप्ता,सोनू गुप्ता प्रदीप सिंह और उनके परिवार के सदस्य मित्र आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर : बी.एस.चन्देल
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.