नये मुख्य कारखाना प्रबंधक ने लिया चार्ज, नरमू ने दिया 16 सूत्रीय ज्ञापन

बरेली : रेल कारखाना इज्जत नगर में नए मुख्य कारखाना प्रबंधक धर्मेश कुमार खरे ने चार्ज ग्रहण किया एवं कारखाना का  गहन निरीक्षण किया,एन ई रेलवे मजदूर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं से संबंधित 16 सूत्रीय ज्ञापन दिया कारखाना इज़्ज़तनगर का समय एवं उपस्थिति को गोरखपुर के समान किया जाए, जूनियर इंजीनियर एवं टेक II की पदोंन्नती, वेल्डर को वर्दी का भत्ता, सेफ्टी शू का भुगतान, कैंटीन मे खानपान की गुणवत्ता, अन्य विभागों मे चयन हेतु एनओसी, सामग्री की कमी, पंखो एवं शुद्ध पेय जल हेतु आरओ, अप्रेंटिस को सही भत्ते का भुगतान ,  कार्य स्थल एवं शौचालय की सफाई इत्यादि प्रमुख मांगे रखी, नरमू के केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष वी एन सिंह ने बताया कि मुख्य कारखाना प्रबंधक महोदय से सकारत्मक वार्ता हुयी है, प्रतिनिधिमंडल मे अध्यक्ष परवेज अहमद, ओम प्रकाश, अनुराग शुक्ला, गोविंद पोडवाल,  सचिन सक्सेना,राजवीर मीणा, आबिद,  बाबूलाल  मीणा , सर्वेश, ए के अग्निहोत्री, रामसनेही , राजधर शर्मा इत्यादि उपस्थित थेI

संवाददाता : अनूप कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.