आम आदमी पार्टी की तिरंगा शाखा ने सामाजिक न्याय व संविधान के लिए किया कार्यक्रम

बरेली : सासंद संजय सिंह ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माला पहनाकर मूर्ति का अनावरण किया और उन्होंने ने कहा बाबा साहब ने जो एससी,एसटी व ओबीसी को जी आरक्षण संबिधान में दिया है उसकी रक्षा के लिए बीजेपी से सड़क से लेकर संसद तक लड़ते रहेंगे तिरंगा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष जनक प्रसाद ने कहा हमारी सरकार दिल्ली में बाबा साहब के संबिधान को पाठ्यक्रम में शामिल किया और जहाँ भी हमारी सरकार बनेगी वहाँ पर समाजिक न्याय व संबिधान को स्कूल के पाठयक्रम में बच्चो को पढ़ायेगी ।

सांसद संजय सिंह ने कहा की बीजेपी ने राम मंदिर के उद्घाटन में महामहिम राष्ट्रपति को न आमंत्रित न करके उनसे छुआछूत व धृणा करने का परिचय दिया है व उन्होंने अंबेडकर जी को सभी को भगवान की तरह पूछने का आग्रह किया।
इसके साथ ही अहमदाबाद की विमान दुर्धताना में मारे गए यात्रियों की आत्मा की शांति के लिए सभी ने मौन रखने के बाद कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में महजूद गीता देवी महावीर  मुनाजिर हुसैन, यासिन अन्सारी, शाने आलम महजूद रहेl

रिपोर्टर : बी.एस.चन्देल
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.