आज बरेली में कर्बला के शहीदों की याद में आईबीएफए ने किया शर्बत वितरण

बरेली : आज बरेली में कर्बला के शहीदों की याद में आईबीएफए ने किया शर्बत वितरण इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन (यूपी) के तत्वाधान में आज 06 जुलाई 2025 मोहर्रम के उपलक्ष्य में गंगा जमुना तहजीब के तहत् हज़रत ईमाम हुसैन की याद में शर्बत वितरण का कार्यक्रम नाइस जिम,मिनी बाय पास बरेली पर किया गया। आईबीएफए प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान ने बताया कि कर्बला के शहीदों की याद में सामूहिक शर्बत की सबील लगाई गई और सभी राहगीरों को शर्बत पिलाकर हज़रत ईमाम हुसैन साहब की सुन्नत अदा की गई।
कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में अशोक चौधरी, आलम सिद्दीकी, अब्दुल अलीम, मो कमर, रिजवान खान, चुनमुन यादव, बाबू खा, निखिल, मो साहिल, पंकज सागर आदि का साथ एवं सहयोग रहा।
रिपोर्टर : अनूप कुमार
No Previous Comments found.