आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ दो चरणों में मनाया जा रहा

बरेली :   पूर्वोत्त रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं मार्गदर्शन के अनुसार आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ दो चरणों में मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्वच्छता अभियान का प्रथम चरण 01 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसके सातवें दिन 7 अगस्त, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर स्वच्छता संबंधी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में आज इज्जतनगर मंडल के सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों यथा-लालकुआँ, काठगोदाम, हल्द्वानी, रुद्रपुर सिटी, पीलीभीत, टनकपुर, इज्जतनगर, बरेली सिटी, कासगंज, हाथरस, फर्रुखाबाद, कन्नौज एवं काशीपुर इत्यादि सहित रनिंग रुमों, लाॅबियों एवं रेलवे कालोनियों से ‘‘स्वच्छ नीर‘‘ अभियान के अंतर्गत पानी के नमूने लिये गये। जिसमें पानी में क्लोरिन, जीवाणु एवं रासायनिक जाँचोंपरांत पानी की शुद्धता जाँच की गई। साथ ही रेलवे स्टेशनों एवं गाड़ियों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत वाटर बूथ की साफ-सफाई की गई। 

अभियान के अंतर्गत स्टेशन परिसरों एवं ट्रेनों में गुटका, पान, तम्बाकू खाकर यत्र-तत्र थूकने, गंदगी करने एवं फैलाने के बारे में रेल अधिनियम 1989 की धारा 198 के तहत रूपये 500 तक का जुर्माना एवं जुर्माना न देने की स्थिति में अधिकतम 6 माह की जेल का प्रावधान के बारे में यात्रियों को समझाकर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त मंडल की विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पीए सिस्टम के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता अभियान से संबंधित संदेशों का प्रसारण किया गया। जिससे अधिकाधिक यात्रियों तक स्वच्छता संबंधी जागरूकता संदेश पहुँच सके।

संवाददाता : अनूप कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.