नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन बरेली में किया जायेगा

बरेली : इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिशन यूपी के तत्वाधान में आगामी 02 नवंबर 2025 मि बरेली एवं  नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन संजय कम्युनिटी हॉल, सिविल लाइंस, बरेली पर किया जायेगा 
आईबीएफए के प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान ने बताया कि युवाओं को समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं नशे से दूर करने के लिए जिला एवं राष्ट्रीय स्तर की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता बरेली शहर में सम्पन्न कराई जाएगी , पूरे उत्तर भारत सेप्रेस विज्ञप्ति 
(02 नवंबर 2025 मि बरेली एवं नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप)
इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिशन यूपी के तत्वाधान में आगामी 02 नवंबर 2025 मि बरेली एवं  नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन संजय कम्युनिटी हॉल, सिविल लाइंस, बरेली पर किया जायेगा 
आईबीएफए के प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान ने बताया कि युवाओं को समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं नशे से दूर करने के लिए जिला एवं राष्ट्रीय स्तर की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता बरेली शहर में सम्पन्न कराई जाएगी , पूरे उत्तर भारत से लगभन 200+ खिलाड़ियों के खेलने का अनुमान है, जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए चीफ गेस्ट श्री डॉ उमेश गौतम (मेयर बरेली) के द्वारा चैंपियन को चेस्ट फ्लाई मशीन से नवाजा जाएगा 
मीटिंग में श्री अशोक चौधरी, अब्दुल अलीम,गिरजेश  मिश्रा,आलम सिद्दीकी, मो कमर, मनमोहन सिंह तनेजा अशोक सिंह, फौजी चरण सिंह यादव, मो आरिफ पिंटू, सुमित बाला जी, हाजी परवेज अहमद,अमित चौहान, मोइन उद्दीन, अरहान अहमद,शमशुल, परवेज़ खान, कादिर खान, फैजान अली, शबाब खान, अनुराग शर्मा,रिजवान खान, सुहैल पठान, मो अमन आदि पदाधिकारी मीटिंग में उपस्थित रहे 
भवनीए 
नदीम खान 
आई.बी. एफ. ए प्रदेश अध्यक्ष लगभन 200+ खिलाड़ियों के खेलने का अनुमान है, जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए चीफ गेस्ट श्री डॉ उमेश गौतम (मेयर बरेली) के द्वारा चैंपियन को चेस्ट फ्लाई मशीन से नवाजा जाएगा 
मीटिंग में श्री अशोक चौधरी, अब्दुल अलीम,गिरजेश  मिश्रा,आलम सिद्दीकी, मो कमर, मनमोहन सिंह तनेजा अशोक सिंह, फौजी चरण सिंह यादव, मो आरिफ पिंटू, सुमित बाला जी, हाजी परवेज अहमद,अमित चौहान, मोइन उद्दीन, अरहान अहमद,शमशुल, परवेज़ खान, कादिर खान, फैजान अली, शबाब खान, अनुराग शर्मा,रिजवान खान, सुहैल पठान, मो अमन आदि पदाधिकारी मीटिंग में उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : अनूप कुमार 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.