40वे पांचाल महोत्सव के तीसरे दिन आयोजन पर दिखी आजादी के उत्सव की धूम

बरेली : ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन के तत्वाधान में 40वें पांचाल महोत्सव के तीसरे दिन 15 अगस्त  पर संजय कमेटी हाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नृत्य व गायन द्वारा भारत में एकता में अनेकता को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार विशिष्ट अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल,अर्बन कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष  श्रुति गंगवार अनिल सक्सेना एडवोकेट व डॉ. विनोद पागरानी,समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी व जिला अध्यक्ष शिव चरण कश्यप रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात कवि रोहित राकेश व सुनील धवन ने किया निर्णायक मंडल में हरजीत कौर व नाहिद बेग रहे। 
  संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष  राजीव शर्मा टीटू ने बताया यह संस्था अव्यवसायिक कलाकारों को मंच देने का कार्य करती आ रही है।प्रत्येक वर्ष बरेली  व उसके आसपास के प्रतिभावान कलाकार इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं इस बार 72 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।हॉल में संस्था द्वारा वन विभाग द्वारा लगाई गई चित्रकला प्रतियोगता में सहयोग किया गया। मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत ने सबका आभार जताया।
 कार्यक्रम में संस्था संरक्षक पवन अरोरा,मो.नवी , डा.सय्यद सिराज,प्रदीप मिश्रा,अंकुर किशोर सक्सेना,राजीव लोचन,कमल श्रीवास्तव,दिलशाद,मिराज,सुबोध शुक्ला,प्रमोद उपाध्याय,नीलम वर्मा,पवन कालरा,राजीव शर्मा,दिलशाद,मेराज, शाहिद,नूरेन, गोविन्द सैनी आदि उपस्थित रहे। देर शाम प्रतियोगिता के विजेताओं को मंच से पुरस्कार दिए गए।

रिपोर्टर : बी.एस.चन्देल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.