136 वीं दधिकांदों शोभायात्रा कल आज मंदिर में श्री कृष्ण का प्रकटोत्सव

बरेली : 16 अगस्त चंद नगर धार्मिक समिति, पुराना शहर, बरेली के तत्वावधान में निकाली जाने वाली भगवान श्री कृष्ण की 136 वीं विराट दधिकांदों शोभा यात्रा का कल 17 अगस्त को प्रातः 9:30 बजे श्री सीताराम मंदिर, चंद्र नगर कटरा चांद खां, निकट बालजती स्कूल से श्री गणेश किया जाएगा।

जानकारी देते हुए समिति के उपाध्यक्ष व प्रवक्ता दिनेश दददा एड. ने बताया कि शोभा यात्रा दुर्गा मंदिर, मौर्य मंदिर ,सिंधु नगर गेट, ईसाइयों की पुलिया से वापस बालजति स्कूल चौराहा मठिया, नवादा शेखान होते हुए तिरंगा होटल वापस पुन: श्री  सीताराम मंदिर, गढ़ैया धाल, बालजति, नवादा शेखान  मालियों का मंदिर ,पनबढ़िया, काली मंदिर, कुसुम कुमारी स्कूल, जगतपुर, मीरा पेट चौराहा से बुखार पुरा टंकी,मठिया से वापस जवाहर स्कूल ,वैध जी दूध वाले, गुरुद्वारा, रोहली टोला, कटारिया नाथ मंदिर , कहारों का मंदिर कांकर टोला वापस सुनारों वाली गली, श्री माहौर वैश्य  धर्मशाला, कुतुब शाह की जारत, शहदाना, गंगापुर मठिया, नाग पंचमी ग्राउंड, चीनी वाली गली, श्यामगंज पुल के नीचे, मिर्चों वाली गली, सिकलापुर दिनेश नर्सिंग होम, रोडवेज चौराहा, बरेली कॉलेज गेट, कालीबाड़ी, अमर उजाला, ईसाइयों की पुलिया होते हुए श्री सीताराम मंदिर में विश्राम लेगी । 

उन्होंने बताया कि आज मंदिर श्री सीताराम, चंद्र नगर में भगवान श्री कृष्ण जी का प्रकटोत्सव कार्यक्रम की तैयारी चल रही है l मंदिर में भगवान के स्वरूपों को भव्यता से सजाया गया है और भजनों के साथ झांकियां के मंचन की तैयारी चल रही है ।

उन्होंने बताया कि कल की शोभा यात्रा के लिए महामहिम झारखंड के राज्यपाल मा. संतोष गंगवार को मुख्य अतिथि बनाया गया है। विशेष अतिथि के रूप में महापौर मा. उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष मा. रश्मि पटेल, विधायक मा. संजीव अग्रवाल, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, पूर्व मेयर .डा आई एस तोमर,  मा.प्रेम प्रकाश अग्रवाल, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ विनोद पागरानी, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष मा.श्रुति गंगवार, मा. राजेश अग्रवाल पार्षद एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता मा. राजेंद्र गुप्ता मौजूद रहेंगे।

दद्दा ने  बताया चंद्र नगर धार्मिक समिति पुराना शहर, बरेली द्वारा निकाली जाने बाली भगवान श्री कृष्ण की ऐतिहासिक दधिकांदों शोभायात्रा का आज स्वरूप व आकार व्यापक एवं विस्तृत हो गया है,शोभायात्रा की भव्यता में निरंतर प्रगति हो रही है। जिससे क्षेत्र वासियों श्रद्धा, उत्साह और उमंग में वृद्धि हुई है है, जो शोभा यात्रा में देखने को मिलेगी।

उन्होंने बताया कि 135 वर्ष से शोभायात्रा ने आपातकालीन परिस्थितियों से भी अपने आप को बचाए रखा है, शोभा यात्रा में किसी प्रकार की आपत्तिजनक या उत्पात की स्थिति पैदा नहीं हुई है, यहां तक के 1984 के दंगों के बाद जारी कर्फ्यू के बावजूद भी तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारियों ने इस शोभायात्रा को निर्विघ्न संपन्न कराया था।
         
रिपोर्टर : बी.एस.चन्देल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.